मृतक पंचवटी निवासी अभिषेक वत्स को नौ नवंबर को किया गया था अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

  • परिजनों ने 14 को अपहरण की दर्ज कराई थी एफआईआर, ग्वालपाड़ा से शव बरामद

सहरसा : दोस्त ने दोस्तों के साथ मिलकर दोस्त का अपहरण कर फिर गला दबाकर हत्या कर शव को दफन कर दिया। जी हां ये मामला सहरसा जिले से सामने आया है। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है अन्य सहयोगी दोस्त को गिरफ्तार करने लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सहरसा के रोता गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह पंचवटी चौक के समीप लाज में रहकर इंटर की पढ़ाई करता था। यहीं पर उसकी दोस्ती मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी मुकेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह से हो गई।

ये भी पढ़ें : पान दुकानदार की हत्या से आक्रोशितों ने किया एनएच जाम, हत्यारोपी गिरफ्तार

इस बीच दोनों के बीच कुछ रूपए का लेनदेन हुआ। मृतक अभिषेक रूपए वापस नहीं कर रहा था इस खुन्नस में शाहपुर निवासी अभिषेक ने अपने दोस्त अभिषेक की हत्या की पटकथा रच दो अन्य दोस्त का सहयोग लेकर नौ नवंबर को मृतक अभिषेक को अपने गांव चलने के लिए ले गया।

गांव शाहपुर पहुंच देर शाम नशा करा कर दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर गांव के बगल में एक बगीचे में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर शव को दफन कर पुनः शाहपुर निवासी अभिषेक वापस सहरसा आ गया ताकि उस पर किसी को शक ना हो।

ये भी पढ़ें : दुल्‍हन से नजरें मिलते ही बेहोश हो गया दूल्‍हा, मचा हंगामा, सारी रात चला हाईवोल्टेज ड्रामा https://m.jagran.com/lite/bihar/begusarai-groom-fainted-on-marriage-stage-in-front-of-bride-villagers-hostage-groom-with-baratis-19802824.html

उधर सदर थाना में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू किया इसी क्रम में मिले क्लू के आधार पर शाहपुर निवासी अभिषेक की मां को पुलिस ने पुछताछ के लिए हिरासत में लिया जिसके बाद आरोपी युवक सिंहेश्वर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने पुरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभिषेक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है रूपए के लेनदेन में अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दिया था। पुलिस अन्य दो दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

YOU MAY ALSO LIKE : New tax in UAE for sugary drinks, cigarettes from today – https://m.khaleejtimes.com/news/general/new-tax-to-help-uae-residents-become-healthy-