एसडीओ, एसडीपीओ व नगर प्रशासन के समक्ष चलाया गया अभियान
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा में अवैध अतिक्रमण कारियों पर जिला प्रशासन का का चला डंडा….दरअशल सदर थाना क्षेत्र के शंकर चौक से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क के बीच स्थित सब्जी मंडी में अवैध रूप से सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की वजह से आम लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
हर वक्त जाम की स्थिति होने के कारण यातायात बाधित रहता था खाशकर ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाने वाले यात्रियों को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिसको लेकर आज सदर एसडीओ , एसडीपीओ और नगर परिषद के अधिकारी के नेतृत्व में भाड़ी संख्यां में पुलिस बलों ने अतिक्रमण कारियों पर अभियान चलाया।
अवैध रूप से सड़कों तक दुकान लगाने वाले अतिक्रमण कारियों को खाली कराया इस दौरान सब्जी मंडी के दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। अतिक्रमण कारियों के हौसले इतने बुलंद थे कि न्यूज कवर कर रहे एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ पुलिस के समक्ष ही दुर्व्यवहार किया और माइक आईडी छीनने की कोशिश की।
हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इस दौरान एक शख्श को हिरासत में लिया है। जिला प्रशासन ने अवैध रूप से सड़क पर दुकान लगाने वाले अतिक्रमण कारियों का सामान जप्त करते हुए जुर्माना भी लगाया और आगे से सड़क पर दुकान नही लगाने की कड़ी चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें : पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ सड़क तो ग्रामीण बैठे धरना पर