23 अक्टूबर को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से 2 लाख 24 हजार की हुई थी लूट
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ड्योडी पोखर के समीप 23 अक्टूबर को सिमरी बख्तियारपुर के रंगिनियां गांव स्थित कुरैशा डीजल्स पेट्रोल पंप के मालिक अनवर हसन से हथियार बंद बदमाशों द्वारा की गई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
इस लूटकांड को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश विकास कुमार व बिट्टू कुमार को बख्तियारपुर पुलिस ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से दो पिस्टल 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें : बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक से लूटा 2 लाख 24 हजार
एसपी राकेश कुमार ने सहरसा में आयोजित प्रेस वार्ता में लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से कार्रबाइन का मैगजीन सहित लूटी गई पंप मालिक का कुछ ब्लेंक चेक भी बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश ने लूट में शामिल होने की बात भी स्वीकारी है।
ये भी पढ़ें : राजनीतिक दलों को सबक सिखा गया बिहार उपचुनाव – https://abpnews.abplive.in/bihar-news/bihar-by-election-taught-political-parties-a-lesson-1226723/amp
गिरफ्तार बदमाश विकास कुमार पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं कई बार जेल भी जा चुका है। विकास पर हत्या, लूट सहित कई प्रकार के मामले दर्ज हैं। विकास की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा सकती है।
YOU MAY ALSO LIKE : Dubai Miracle Garden to open on Nov 1 with new attractions – https://www.khaleejtimes.com/uae/dubai/dubai-miracle-garden-to-open-on-nov-1-with-new-attractions
यहां बताते चलें कि 23 अक्टूबर को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ड्योडी पोखर के समीप बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पंप से नगदी लेकर बैंक जमा करने आ रहे कुरैशा डीजल्स के मालिक अनवर हसन से हथियार सटा कैश बैग लूट लिया था।