7551 रूपए के टिकट में खाना, नास्ता के साथ बहुत कुछ दिया जा रहा सुविधा

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : पूर्व-मध्य रेलवे सहरसा से पहली बार 15 अक्टूबर को माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना करेगी। आस्था सर्किट स्पेशल टूरिज्म ट्रेन का परिचालन होने से कोसी क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। काफी संख्या में लोग टिकट बुक करा रहें हैं।

आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि देश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहरों से रूबरू कराने के लिए इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है। इस ट्रेन के परिचालन की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें यात्री को रियायती दर पर किराया सहित उनके रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें : रेलवे : ड्यूटी अवधि में ट्रेन ऑपरेशन से जुड़े रेलकर्मी के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल पर रोक

यह ट्रेन वैष्णो देवी के अलावा हरिद्वार एवं ऋषिकेश भी जाएगी। 12 स्लीपर बोगियों वाले इस ट्रेन में अब तक 400 से ज्यादा बर्थ बुक हो चुकी हैं। सहरसा के अलावा जयनगर, रक्सौल, राजगीर से भी आस्था सर्किट ट्रेन चलाई जा रही है। सहरसा से माता वैष्णो देवी दर्शन यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 7551 रुपये शुल्क लगेगा। यात्री को दो बार खाना एवं सुबह में नाश्ता दिया जाएगा।

यात्रा शुल्क में ही सारा खर्च जुटा हुआ है। वैष्णो देवी दर्शन के अलावा हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा आरती, ऋषिकेश में राम झूला व लक्ष्मण झूला का भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड सहित टूर गार्ड भी रहेगा। जबकि चिकित्सक सहित फ‌र्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें : रेलवे में खत्‍म होगा ‘वेटिंग’ का झंझट, अब आपकी डिमांड पर चलेगी ट्रेन….! दैनिक जागरण

https://m.aajtak.in/business/gallery/trains-on-demand-free-of-waiting-on-delhi-mumbai-delhi-howrah-routes-next-4-years-railways-tut-39381-2019-09-18-1

ट्रेन की हर बोगी में साउंड सिस्टम से शाम की आरती व पूजन कराया जाएगा। ट्रेन की एक बोगी में मंदिर भी बनाया गया है। इसमें सुबह-शाम पूजा होगी है। आस्था सर्किट स्पेशल टूरिज्म ट्रेन सहरसा, खगडिया, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटिलपुत्रा, आरा, बक्सर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होकर गुजरेगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन में 8789457077 एवं 9771440031 नंबर पर कॉल कर टिकट बुक करा सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा स्टेशन पर 20 से 22 सितंबर तक कैंप भी लगाया गया है। इस अवसर पर आइआरसीटीसी के वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, एरिया मैनेजर मनीष कुमार, समस्तीपुर एरिया मैनेजर विजय कुमार आदि मौजूद थे।