एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने की कारवाई में कई शातिर चढ़ा हत्थे

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले में आए दिन लूट, छीनतई, बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने चुनौती के रूप में लेकर गठित की गई एसआईटी की टीम बड़ी सफलता प्राप्त किया है।

गठित पुलिस टीम ने सात बदमाशों को चार देशी लोडेड कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एक खोखा सहित पांच लूट व चोरी की बाइक एवं सात मोबाइल बरामद किया है। ये सभी बदमाश आए दिन शहर सहित आसपास के इलाकों में घटना को अंजाम देता था।

ये भी पढ़ें : ज़मीनी विवाद में भाड़े के बदमाशों की गोलीबारी से थर्राया गांव, एक की मौत दो जख्मी

जो सात बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े उनमें अंशु कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, विनीत कुमार, कृष्ण कुमार, आशीष कुमार, सुबोध कुमार, अजित कुमार एवं मानस कुमार हैं। जिसमे लूट व चोरी का मास्टर माइंड अंशु कुमार उर्फ अभिषेक कुमार पर कई थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं जिसमे पुलिस को इनकी तलाश थी।

गुरूवार को एसपी सहरसा राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में पुरे मामले पर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई। ये टीम दिन रात अनुसंधान कर गिरफ्तार बदमाशों पर सिकंजा सकते हुए इन लोगों को हिरासत में लिया है।