गैंग के सरगना का पुलिस को तलाश, एक बाइक के बदले मिलता था दस हजार
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : अपराध पर लगाम लगाने के प्रति सहरसा पुलिस तत्पर नजर आ रही है आए दिन चोरी, बाइक लूट व छिनतई की हो रही वारदात को चुनौती के रूप लेते हुए एक बाइक चोर गिरोह को धड़ दबोच लिया है।
सदर थानाध्यक्ष राज मणि ने चोरी की आठ बाइक के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअशल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं जिसके आलोक में सदर थाना अध्यक्ष राजमणी सहित पुलिस टीम ने भेलवा और आरन मार्ग में छापेमारी की।
ये भी पढ़ें : सहरसा : हथियार के साथ सात बदमाश गिरफ्तार, लूट व चोरी की पांच बाइक बरामद
जहां तीन बाइक पर सवार पाँच लोग एक साथ जमा थे इस दौरान पुलिस को देख दो लोग मौके से फरार हो गए जबकि तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा जिसके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद की गई।
जिसके बाद गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य जगहों पर छापेमारी करते हुए पाँच और चोरी की बाइक जबकि एक खुली हुई बाइक के कल पुर्जे बरामद बरामद कर लिया।
डीबी रोड निवासी सुरज कुमार शर्मा, नंद लाली का गुड्डू कुमार, गेरूआहा का छोटे लाल कुमार यादव, लंकेश कुमार व रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ भेलवा निवासी अशोक यादव, विकास कुमार, मक्खन उर्फ धर्मेंश यादव व पप्पू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : शातिर चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़,चार चढ़े पुलिस के हत्थे
मामले का खुलासा करते हुए सदर थाना एसएचओ राजमणी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी भेलवा – आरन मार्ग में जमा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं जिसको लेकर पुलिस टीम ने छापेमारी की जहां तीन बाइक पर सवार पांच लोग किसी अपराध की योजना बना रहे थे।
पुलिस को देख मौके से दो लोग फरार हो गए। बांकी तीन अपराधियों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अन्य कई जगहों पर छापेमारी की गई जहाँ अलग अलग जगहों से चोरी की पांच बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि बाइक चोर गिरोह का मास्टमाइंड अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। गिरफ़्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला है कि बाइक चोरी के एवज में इन्हें प्रति बाइक 10 हजार रुपये दिया जाता था। बरामद बाइक में पल्सर व स्प्लेंडर, होंडा व अन्य बाइक शामिल है।