जिला बल व चार थानों की पुलिस ने एक साथ चलाया अभियान, सफलता नग्न
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर बड़े पैमाने पर देशी शराब बनाने की मिल रही लगातार शिकायत के आलोक में शनिवार को बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया गया।
एक साथ जिला बल व चार थाना व ओरी पुलिस की एक साथ चलाए गए इस अभियान से हड़कंप मच गया। हालांकि अभियान को सफलता उस प्रकार नहीं मिली जिस प्रकार आशा की जा रही थी।
ये भी पढ़ें : बलवाहाट : 1222 बोतल में बंद 522 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ मारूति कार जप्त
इस सर्च अभियान में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कनरिया ओपी प्रभारी धर्मवीर साथी, चिरैया ओपी प्रभारी कांति प्रसाद सिंह, सलखुआ थाना प्रभारी शिव कुमार पासवान के अलावे लगभग चार दर्जन पुलिस बल शामिल थे।
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सलखुआ थाना क्षेत्र के अलानी, चिरैया, कनरिया ओपी के बड़ टोला, लगड़ा मुहसरी आदि गांव में छापेमारी की गई। कई जगह देसी शराब बनाने वाले चूल्हा, टोपियां सहित शराब बनाने वाले समान को नष्ट किया गया।
ये भी पढ़ें : पीकअप पर लदी 85 कार्टून में रखे 3432 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताई की पुलिस दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान आगे भी जारी रखेगी। किसी भी सुरत में शराब व उससे जुड़े कारोबारियों को नहीं बक्सा जाएगा।
यहां बताते चलें कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद बड़े पैमाने पर चोरी छिपे अवैध महुआ शराब बनाने का कारोबार फल फूल रहा है। भौगोलिक रूप से दुर्गम क्षेत्र होने के कारण अवैध शराब निर्माण पर पुरी तरह से अंकुश लगा पाना टेड़ी खीर मानी जाती है।
ये भी पढ़ें : जेसीबी से बख्तियारपुर थाना में 2087 लीटर शराब किया गया नष्ट
हालांकि पुलिस व जिला उत्पाद विभाग समय समय पर अवैध शराब निर्माण पर कार्रवाई करती नजर आती है लेकिन यह काम निरंतर नहीं होने की वजह से इस मामले में पुर्णत: सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है। फिर से अवैध देशी शराब निर्माण शुरू हो जाता है।