घर के पीछे पशुचारा घर में फंदे से झुलता शव बरामद, यूडी केश दर्ज
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के महारस पंचायत के खुरेशान गांव में शनिवार की देर शाम एक मैट्रीक की छात्रा के द्वारा अपने ही घर के पीछे भूसखार में खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है।
घटना की जानकारी ओपी पुलिस को मिलते ही बनमा ईटहरी ओपीध्यक्ष रूदल कुमार ने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जा में लेकर परिजनों से पूछताछ करते मामले की छानबीन किया। वहीं सर्किल इंस्पेक्टर राजेश्वर सिंह ने भी घटना की जानकारी मिलने पर देर रात ओपी पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली।
ये भी पढ़ें : ससुराल वालों से प्रताड़ित तीन बच्चों की मां ने फांसी लगा की आत्महत्या
वहीं ओपी पुलिस ने रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक छात्रा के मां के लिखित आवेदन पर यूडी केश दर्ज कर लिया गया।
घटना के संबंध में मृतक छात्रा के माता-पिता खुरासान गांव निवासी बद्री मुखिया तथा उसकी पत्नी अनार देवी ने पुलिस को बताया कि गांव से हटकर हमलोग खेत में मक्का की तैयारी कर रहे थे। देर शाम करीब 6 बजे के आसपास घर आने पर अपने लगभग 16 वर्षीय पुत्री अभिलाषा कुमारी की खोजबीन किये तो कुछ पता नहीं चला।
ये भी पढ़ें : मां ने लगाई फटकार तो 8 वीं के छात्र ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या
इधर उधर काफी खोजबीन उपरांत घर के पीछे भूसखाड़ में रस्सी से झुलता हुआ शरीर मिला। रस्सी से झुलता देख आनन फानन में उसे नीचे उतारा गया। हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी ओपी पुलिस को दी गई।
परिजनों का कहना है कि उसकी पुत्री को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं थी। वहीं उसने बताया कि चार बजे शाम से ही उसे हमलोगों के द्वारा देखा नहीं गया था। हमलोग सोचे टोले मुहल्ले में कही गई होगी।
ये भी पढ़ें : फांसी के फंदे से झूलता इंटर की छात्रा का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस
इस बावत ओपीध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु रविवार की सुबह सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक छात्रा की मां अनार देवी के आवेदन पर यूडी केश दर्ज कर ली गई है।