सलखुआ थाना पुलिस की कार्रवाई, चार अन्य पर मामला दर्ज,बाइक जप्त
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार में शराबबंदी कानून पुरी तरह मजाक बन कर रह गया है। आए दिन शराब पकड़ाना आम बात हो गई है। पुलिस शराब व कारोबारी को पकड़ जेल भेजती है लेकिन इससे बावजूद यह रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोपरिया गांव से एक पिकअप वैन पर लदे 85 कार्टून में रखे 3432 बोतल में बंद 744 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया,जिससे एक यामाहा बाईक सहित पिकअप वैन के चालक दिलीप शर्मा एवं एक शराब कारोबारी रंजीत यादव को गिरफ्तार किया गया।
सलखुआ थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान के अनुसार पिकअप और एक बाईक से शराब की बोतलें शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही थी, इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप चालक एवं एक बाईक के साथ 85 कार्टून आर एस के 375 एम एल का 26 कार्टून,180 एम एल का 59 कार्टून अवैध शराब के साथ पिकअप चालक सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
शराब हरियाणा निर्मित है। अवैध शराब का खेप लाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बेचा जाता। बताया कि बरामद रॉयल स्टेज हरियाणा निर्मित 375 एम एल का 26 कार्टून,180 एम एल का 59 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है।
ये भी पढ़ें : बलवाहाट : 1222 बोतल में बंद 522 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ मारूति कार जप्त
गिरफ्तार पिकअप वैन चालक सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिरादेपट्टी निवासी दिलीप शर्मा एवं सलखुआ थाना के कोपरिया गांव निवासी रंजीत यादव को मोके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।वही पुलिस ने इस मामले में चार अन्य लोगों पर केश दर्ज किया है।
वहीं इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी डीएसपी राजेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस शराब व उसके कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इस मामले में चार अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया है। उन लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।