उत्पाद विभाग ने तेघड़ा गांव में एक अर्धनिर्मित घर के तहखाने व कार से शराब किया बरामद

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा है। वहीं पुलिस व उत्पाद विभाग आए दिन इन शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई कर रही है वहीं बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो रहा है।

लेकिन मोटी रकम की कमाई की चाहत में यह धंधा रूकने के बजाय दिन व दिन फल फूल रहा है। बिहार में सुशासन बाबू का शराब बंदी पुरी तरह फैल नजर आने लगा है। पुलिस व उत्पाद विभाग दिन रात अवैध शराब पकड़ने में लगी रहती है फिर यह बंद होने का नाम नहीं ले रहा है।

ये भी पढ़ें : अब जेबी और रॉकी से नहीं बच पाएंगे शराब व उसके कारोबारी

ताजा मामला सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के समीपवर्ती इलाके बलवाहाट ओपी क्षेत्र से सामने आया है। सहरसा उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात छापेमारी करते हुए तेघड़ा गांव स्थित एक अर्धनिर्मित घर के तहखाने और व मारुति कार से 60 कार्टन मे बंद 1222 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

हालांकि इस दौरान कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा। जब्त शराब की कुल मात्रा 522 लीटर बताई जाती है। वहीं मौके से एक मारुति कार को भी जब्त किया गया है जिसमे अवैध शराब लदी हुई थी। वहीं इतने बड़े पैमाने पर यहां शराब का धंधा चल रहा था लेकिन बलवाहाट ओपी पुलिस को जानकारी तक नहीं थी।

ये भी पढ़ें : मिनी ट्रक में लदा कोल्ड ड्रिंक के साथ 214 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बलवाहाट ओपी क्षेत्र के तेघड़ा गांव में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई।

जिसमें ललित सिंह के अर्धनिर्मित घर के तहखाने और घर के पास लगी मारुति कार में छुपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में शराब अधिनियम के तहत ललित सिंह, मुकेश सिंह और बबन सिंह पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।