दो आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, बारात जाने के लिए निकला था घर से

सहरसा से रितेश हन्नी की रिपोर्ट :- सहरसा में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है। अपराधी लगातार संगीन से संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का खौफ सिर्फ अमन पसंद लोगों को है। लगता है कि पुलिस से अपराधियों को डर समाप्त हो गया है ‌।

ताजा मामला सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कारू खिरहरी हॉल्ट के समीप की है जहाँ अपराधियों ने पंकज कुमार उर्फ पलीता नाम के युवक की हत्या बड़े निर्मम तरीके से कर के शव को रेलवे ट्रेक से कुछ हटकर फेंक दिया।बेहद डरावनी अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

कुछ इस प्रकार था युवक का शव

मृतक पंकज पलीता के शव को देखने के बाद पता चलता है कि बड़ी बेरहमी से अपराधियों ने पहले उसकी गर्दन को रेत दी और फिर उसके लिंग को काट कर, उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें :- नाजायज संबंध के शक में हैवान पति ने पत्नी को दो बच्चों के समक्ष सिर में गोली मार कर दी हत्या

परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक पंकज 5 मार्च को अपने कुछ दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। अगले दिन जब पंकज पलीता अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।इसी खोजबीन के क्रम में आज दोपहर को कुछ व्यक्ति ने इस शव को रेलवे ट्रैक के बगल में पड़े देखा।

जब उस शव की पहचान की गयी तो वह सदर थाना क्षेत्र के कबीर चौक मोहल्ले का निवासी पंकज पलीता निकला जो बीते पाँच मार्च को एक शादी में शामिल होने अपने घर से निकला था। लाश मिलने के बाद आसपास के लोगों के द्वारा सदर थाना और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के तुरन्त बाद मौके पर पुलिस अधिकारी ने पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी।

मृतक युवक का शव

मृतक के परिजन के बयान पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 युवक को हिरासत में ले लिया है। सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पंकज कुमार नाम के एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है और शव को रेलवे ट्रैक के बगल में फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम

वैसे पुलिस अधिकारी दो अभियुक्त की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं लेकिन हत्या के कारण का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं। यहाँ यह बताना बेहद जरूरी है कि पंकज की छवि अच्छी नहीं थी। कई प्रकार के असमाजिक तत्वों से उसकी सांठ-गांठ भी होने की बात सामने आ रही है। अब पुलिस जबतक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं करती है, तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। कुछ हद तक सही मायने में यह हत्या वाला शहर बनकर रह गया है।