- एक बोलेरो एक नईं पीकअप गाड़ी भी किया गया जप्त, गिरफ्तार बदमाश पर कई मामले दर्ज
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : लोकसभा चुनाव के लिए मुस्तैद सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गुरूवार रात सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से एक मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
छापेमारी के क्रम में फैक्ट्री के संचालन कई कांडों का नामजद बदमाश देबकी मंडल व उसके सहयोगी पिंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बड़ी मात्रा में अर्द्ध निर्मित व निर्मित हथियार, जिंदा कारतूस व खोखा सहित फैक्ट्री में निर्माण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले समान बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें : पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
वहीं पुलिस ने एक बोलेरो एवं एक नई पीक अप चार चक्का वाहन भी जप्त किया है। गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पुछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। वही इस कार्रवाई से सहरसा पुलिस खास करके दबंग तिवारी के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले प्रभाकर तिवारी की काफी प्रशंसा हो रही है।
शुक्रवार को सहरसा एसपी राकेश कुमार ने अपने कार्यकाल में मामले का उद्भेदन हेतू प्रेस वार्ता कर मीडिया से रूबरू हो पुरे मामले का तफ्तीश से जानकारी साझा की।
ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, कार्बाइन सहित चार कुख्यात बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के पतरघट ओपी अन्तर्गत पहाड़पुर गांव के वार्ड नं 16 में उपरोक्त बदमाश के यहां मिनी गण फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है।
पुलिस ने तत्क्षण सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सौरबाजार थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, पतरघट ओपी प्रभारी एवं बैजनाथपुर पुलिस सिविर प्रभारी की एक टीम गठित कर पहाड़पुर गांव में प्राप्त सूचना अनुसार स्थान पर छापेमारी की गई।
ये भी पढ़ें : शातिर बदमाश प्रकाश मुनि नाटकीय ढंग से चढ़ा पुलिस के हत्थे
छापेमारी के क्रम में उपरोक्त दोनों बदमाश गिरफ्तार हुआ वहीं उसके घर से कुल पच्चीस समाग्री बरामद हुई जिनमें 16 अर्द्ध निर्मित देशी कट्टा, दो पूर्ण निर्मित देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, खाली खोखा एवं .315 बोर का खोखा, तीन पीस 12 बोर का खोखा, एक पीस, ड्रिल मशीन हस्तचालित, ड्रिल मशीन इलोक्ट्रॉनिक, लेथ मशीन, लोहे का आरी, ब्लेड समेत अन्य हथियार बनाने वाली सामग्री बरामद हुई।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों से देबकी मंडल हथियार का कारोबार करता था वह खुद हथियार बना कर सप्लाई करता था वहीं आधुनिक हथियार की खरीद बिक्री में भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : कोशी का कुख्यात कौशल यादव साथी सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार सहित अन्य समान बरामद
सन 1992 ई. से वह अपराध की दुनिया में रहा है कई बार कई मामलों में जेल काट चुका देबकी मंडल शातिर किस्म का हथियार सप्लाईयर है। बड़े बड़े शातिर बदमाश से भी इसके तार जुड़े हैं। लोगों की माने तो यह सहरसा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जाएगी।