उपकरण गिरते ही गांव में मचा हड़कंप, जितनी मुंह उतनी बातें होने लगा
स्थानिय थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ पहुंच उपकरण को लेकर गया जांच में
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा हवाई हमले कर सर्जिकल स्ट्राइक टू को अंजाम देने के बाद फिर से बुधवार की सुबह पाकिस्तानी जहाजों द्वारा भारत सीमा में आने की खबर व एक भारतीय जवान के पाकिस्तानी द्वारा पकड़े जाने का खबर गांव से लेकर शहर तक चर्चा बना हुआ था कि इसी भी दिन में सहरसा जिले के बिहरा गांव में अचानक आसमान से गिरा एक उपकरण हंगामा मचा दिया।
आसमान से कुछ गिराए जाने की खबर जैसे ही गांव से शहर को लगा लोगों की भीड़ इस ओर देखने और जानने के लिए कुच कर गई। उपकरण गिरने की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को भी दी गई।
बिहरा थाना रणवीर कुमार पुलिस बल के साथ उस स्थल पर पहुंची जहां यह उपकरण गिरा हुआ था। पहली नजर में किसी को भी इस उपकरण पर शक होने लगा कि हाल के दिनों में हो रही हलचल की वजह से कहीं पाकिस्तान ने तो कोई गुप्तचर खुफिया उपकरण आसमान से यहां नहीं गिरा दिया है।
जितनी मुंह उतनी बातें होने लगी कोई इस उपकरण को छूने तक की जहमत नहीं उठाना चाहा। जब तक पुलिस वहां नहीं पहुंची तब तक लोग सिर्फ देख उस वस्तु को अपनी बातें बोल निकल जाते रहे।
अंततः थाना अध्यक्ष ने उपकरण को पहली नजर में उठा उस पर लिखे बातों को पढ़ जाना की यह उपकरण भारतीय मौसम विभाग का है। तब जा के लोगों के सांस में सांस आई। थानाध्यक्ष ने उस उपकरण को लेकर जिले के मंडन भारती कृषि महाविद्यालय पहुंचा दिया।
जांचोपरांत इस महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश सिंह ने बताया कि मौसम विभाग भारत सरकार द्वारा छोड़ा गया यह उपकरण है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग समय समय पर गुब्बारे में यंत्र लगा मौसम सहित अन्य चीजों के संबंध में जानकारी के लिए आसमान में छोड़ा जाता है।
हो सकता है कि हवा के झोंके या किसी अन्य कारणों से गुब्बारा फट गया होगा तो उसमें लगा यह यंत्र यहां गिर गया है इससे घबराने की बात कही है।