मात्र पचास हजार नगदी के लिए दहेज की बलि वेदी पर चढ़ा दी गई नवविवाहिता


पुलिस ने शव को कब्जे में ले,मृतिका की सास को लिया हिरासत में


सहरसा से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


एक बार फिर समाज के दहेज लोभी दानवों ने एक नवविवाहिता को महज पचास हजार नगदी के लिए हत्या कर दी है। 

मामला सहरसा जिले के की है। दहेज के दानवों ने 50 हजार रुपये के लिए नवविवाहिता की पीटपीट कर हत्या कर दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मुहल्ला की है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरडीहा गांव निवासी मणि सिंह की पुत्री मृतिका आरती सिंह की शादी 5 महीने पूर्व कैलाशपुरी निवासी सुधीर सिंह के बेटे चंदन सिंह से हुई थी, शादी के बाद से ही पति द्वारा दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी कड़ी में आज सुबह पति पत्नी के बीच रुपये को लेकर विवाद हुआ था। देर शाम जबतक परिजन 10 हजार रुपये की व्यवस्था कर आए तबतक विवाहिता का शव कमरे में पड़ा हुआ था। आसपास टूटी चूड़ी बिखरी पड़ी थी, गले का मंगलसूत्र टूटा हुआ था। मृतिका के परिजनों ने पति चंदन सिंह व घरवालों पर मारपीट करने सहित गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

मृतिका फाइल फोटो पति के साथ

घटना के बाद से आरोपी पति चंदन सिंह समेत अन्य लोग फरार बताए जाते हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी आर. के. सिंह पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतिका की सास

वहीं पूरे मामले पर सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतिका के परिजनों द्वारा दहेज की खातिर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस फिलहाल आरोपी चंदन सिंह की मां मंजू देवी को हिरासत में लिया है। आरोपी चंदन सिंह सहित अन्य लोग फरार हैं पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि हिरासत में लिए गए मृतिका की सास का कहना है कि पति पत्नी के झगड़े में यह सब हुआ है।