सहरसा के डुमरैल निवासी रिक्शा चालक पिता के घर पसरा मातमी सन्नाटा


पिता रिक्शा तो मां दिया सलाई का छोटा मोटा दुकान चला परिवार का 


सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले के डुमरैल वार्ड नं 33 में सिर्फ मां की एक फटकार ने आठवीं कक्षा के एक 14 वर्षीय छात्र ने फांसी का फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।

मृतक छात्र का नाम राजा कुमार बताया जाता है। जो मनोहर हाई स्कूल में पढ़ता था। वह रिक्शा चालक चलित्तर रजक का पुत्र है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है की बच्चों – बच्चों की लड़ाई में मृतक की माँ ने उसे फटकार लगाई थी। वही पिता के मुताबिक घर में खोले गए एक छोटे मोटे दिया सलाई की दुकान में कोई उधार मांगने आया था जिसे राजा ने लौटा दिया था। उपरोक्त बातों को लेकर मां ने राजा को समझाते हुए हल्की फटकार लगाई कि थी।

उपरोक्त बातों से नाराज लड़के ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फ़िलहाल मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मृतक के पिता चलितर रजक रिक्शा चलाकर किसी तरह जीवन यापन करते है, परिवार की माली हालत ठीक नहीं है।