मृतक सौरबाजार के भवटिया गांव का है निवासी सहरसा में रह कर करता था एजेन्ट का कार्य


सहरसा-मानसी रेलखंड के सुलिंदाबाद के समीप रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत स्थिति में मिला शव


पुलिस शव को कब्जे में एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए हिरासत में


सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-


सहरसा- मानसी रेलखंड के सहरसा रेलवे स्टेशन से दक्षिण सुलिंदाबाद के समीप रेलवे ट्रेक के समीप से सोमवार को पुलिस ने एक 45 वर्षीय विजय कांत झा नामक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया है। 

वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। मृतक सौरबाजार थाना क्षेत्र के भवटिया गांव का रहने वाला था जो सहरसा बम्फर चौक पर रह कर पोस्ट आफिस में एजेन्ट का काम करता था।


रविवार देर शाम परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज कराई थी सुबह शव बरामद हुआ।

घटना के संबंध में परिजन वरिष्ठ पत्रकार गंगेश झा ने बताया कि शनिवार चार बजे के करीब विजय कांत झा यह कह कर अपने घर से निकला कि पोलटेक्निक चौक स्थित रामप्रसाद सिंह के यहां हिसाब करने जा रहा है। कुछ देर बाद फोन किया कि थोड़ा लेट से घर आएगा। जब देर शाम वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन लगातार उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था जिस पर परिजनों ने देर शाम सदर थाना में गुमशुदगी की आशंका जताते हुए सनहा दर्ज करवाया। लेकिन सुबह में रेलवे ट्रेक पर उसकी शव होने की जानकारी मिली। 

परिजनों का कहना है कि विजय कांत झा की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर रख इसे आत्महत्या की शक्ल देना चाहता है। पुलिस से परिजनों ने जांच की मांग की है। 

वही इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस हत्या एवं आत्महत्या दोनों पहलू को साथ लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस मृतक के मोबाइल नंबर का सीडीआर सहित विभिन्न नई तकनीकी का इस्तेमाल कर जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लेगी। वही पुछताछ के लिए राम प्रसाद सिंह को हिरासत में लिया गया है। उसके पुछताछ बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। 

वही शव मिलने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है शव मिलने की सुचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।