दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित थानाध्यक्ष की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। 

फ्लैग मार्च बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों से होकर निकली गई बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कई गणमान्य लोग शामिल हुए। 


अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार एसडीपीओ मृदुला कुमारी के संयुक्त नेतृत्व मे फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर नगर पंचायत स्थित ब्लॉक चौक , शर्मा चौक , मुख्य बाजार से होते स्टेशन चौक और वहॉ से मालगुदाम रोड होकर रानीबाग , रंगिनियां चौक  पहूंचा और पूण: एनएच होकर पुरानी बाजार होते थाना पर समाप्त हो गया । 

वहीं इस मौके पर एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने कहा कि दुर्गापुजा में  शांती भंग करने वालों की अब खैर नहीं किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाऐगा ।  पूर्व में ही पुजा कमिटि को निर्देशित किया चुका है कि पुजा पंडालों में सीसीटीवी कैमड़े लगाए और अपने कार्यकर्त्ताओं की सूची फोटो सहित बनाकर थानाध्यक्ष को देकर पहचान कार्ड निर्गत करा लें ।


मेला परिसर में किसी भी प्रकार की घटना घटती होने पर उसके लिए वह सीधे कमिटि जिम्मेवार होंगें । इसलिए किसी प्रकार सूचना को प्रशासन व थाना से शेयर करना सुनिश्चित करेगें ताकि समय रहते उसके निपटा जा सकें । वहीं कहा कि सादे लिबास में पुजा पंडालों में पुलिसकर्मी तैनात रह कर मनचलों, उचक्कों और असामाजिक तत्वों पर खास तौर से नजर रख त्वरित कारवाई करेगें ।

वहीं फ्लैग मार्च में सीओ धर्मदेव चौधरी , कार्यपालक पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह , सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय , थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, अनि अनिल कुमार , सअनि अजित कुमार सिंह , अम्बिका प्रसाद , कमलाकांत तिवारी , नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास कुमार , मोजाहिर आलम सहित पुलिस बल मौजूद रहें ।