विधायक रत्नेश सादा, विधायक मुन्ना,ड्योडी हेड हस्सान आलम,शिक्षक नेता सुदर्शन आदि मिल दी सांत्वना


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.


रविवार को शहीद दरोगा आशीष के अंतिम संस्कार के समय से लेकर सोमवार देर शाम तक उनके पैतृक गांव सरोजा स्थित आवास पर परिजनों से मिलने आने वालो का तांता लगा रहा। आमजनों से लेकर वीआईपी वीवीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहा। 

रविवार अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के नही आने के मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद देर रात आठ बजे के करीब डीएम शैलजा शर्मा, डीडीसी राजेश कुमार, एसडीओ अरविंद कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी सहित अन्य लोग शहीद के घर पहुंच सांत्वना दी हर संभव सहायता देने की बात कही। 

वही सोमवार को जाप संरक्षक पप्पू यादव के बाद, पूर्व निर्दलीय विधायक सह भाजपा नेता किशोरी कुमार मुन्ना अपने समर्थकों के साथ शहीद के घर पहुंच परिजनों से मिल इस दुख के समय धैर्य से रहने एवं ईश्वर से सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की वही शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

वही खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के पैतृक आवास व सम्पत्ति हेड मो हस्सान आलम, जदयू नेता सह सोनवर्षा राज विधायक रत्नेश सादा अपने समर्थकों के साथ शहीद के घर पहुंच पिता गोपाल सिंह से मिल सांत्वना दी उन्होंने कहा कि आज सिमरी बख्तियारपुर का एक होनहार बेटा शहीद हुआ है जो हमें गर्व करने के लिए है लेकिन सरकार इस परिवार को तत्काल सभी सरकारी सहायता उपलब्ध कराए। 

वही सलखुआ प्रखंड शिक्षक संघ के नेता सुदर्शन कुमार गौतम अपने सहयोगियों के साथ उनके घर पहुंच चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मिल सांत्वना दी। उन्होंने सरकार से मांग किया कि अविलंब सरकार परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करें। 


इस मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह समन्वयक श्री सुदर्शन कुमार गौतम, रामचंद्र चौधरी, उदय कुमार, दीनानाथ पटेल, कैलाश पासवान, उदित कुमार, माहिर अली, सूर्य नारायण कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार यादव, उमाशंकर यादव, दिलीप पासवान, मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।