अग्निशामक यंत्र से आग पर पाया गया काबू


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के शर्मा चौक पर एक घर के पहली मंजिल पर अचानक लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार स्थित शर्मा चौक पर एक घर में बुधवार को लगी आग में हजारो की संपत्ति जल कर राख हो गई। जानकारी मुताबिक बुधवार देर शाम शर्मा चौक निवासी अशोक शर्मा के घर की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई.आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई।

जिसके बाद अग्निशामक विभाग को सूचना दिया गया.इसके बाद अग्निशामक प्रभारी धनेश यादव, अग्निक विक्रम कुमार, अग्निक अमित कुमार, अग्निक संतोष कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर समय ना गंवाते हुए आग बुझाने में लग गए.थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया.पीड़ित अशोक शर्मा ने बताया कि आग लगने से हजारो की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

इस मौके पर गोपाल शर्मा, प्रमोद भगत, जितेंद्र राम, मनोहर शर्मा, इंद्रजीत कुमार ,संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.