युवा क्रांति के बैनर तले डाक-बंगला चौक किया गया कार्यक्रम


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। 


प्रखंड के नगर पंचायत स्थित डाक-बंगला चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा स्थल के समीप रविवार देर शाम युवा क्रांति के बैनर तले शहीद दरोगा आशीष के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

उपस्थित युवाओं ने हाथ में कैंडल जलाकर शहीद दरोगा आशीष को नमन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही युवाओं ने आशीष के तरह बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहने की प्रेरणा ली , सभी ने एक स्वर में समाज मे व्याप्त बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया । युवाओ ने कहा कि हमारे प्रेरणास्रोत के रूप में उभरे आशीष सिंह को युवा_क्रांति शत शत नमन करती है।


युवा क्रांति के ठाकुर राजवीर सिंह ने कहा ये सिमरी बख्तियारपुर की धरती हमेशा शहीद का ऋणी हमेशा रहेगी। इस दुख के समय उनके परिजनों को ईश्वर सहन शक्ति दे।


श्रद्धांजलि सभा मे युवा क्रांति के खगेश कुमार, सोनू कुमार, रौशन राज, निर्दोष कुमार, भाजपा महामंत्री,  कुमार आंनद, संजीव भगत, संगम सिंह,आमान सिंह,भूषण सिंह, सौरभ सिंह, विश्वजीत सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।