मध्य विद्यालय टेंगराहा में थे कार्यरत,पुत्री है महखड़ पंचायत की मुखिया
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के हुसैनचक गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय टेंगराहा के प्रधानाध्यापक वली आजम का शुक्रवार को इलाज के क्रम में ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई।
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के हुसैनचक गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय टेंगराहा के प्रधानाध्यापक वली आजम का शुक्रवार को इलाज के क्रम में ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई।
अचानक उनकी मौत की खबर उनके चाहने वालों को मिलने के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी। पुत्र,पुत्रीयों नाती पोते से भरे पुरे परिवार को छोड़ अचानक उनके असमाजिक निधन से परिजनों में दुख छा गया है।
वर्तमान में महखड़ पंचायत की मुखिया शगुफ्ता प्रवीण के पिता उनके पति मो फिरोज आलम के ससुर सह मामा है। वहीं उनके निधन पर शिक्षक संघ सहित कई शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।
वहीं सलखुआ प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि वली आजम साहब नेक दिल इंसान के साथ शुमधुर व्यक्तित्व के धनी थे । उनकी क्षति अपूर्णीय है । वहीं उनके आकास्मिक निधन पर शिक्षक मो फिरोज , मो मिनहाज , सूर्य नारायण कुमार ,ओरेंजेब कुमार , देव नारायण यादव , याया आजमी , रामबृक्ष पासवान , चितेश कुमार , नरेश यादव ,मुकेश कुमार ,माहीर अली ,उदित यादव ने शोक जताया है ।