शहीद के परिजनों से मिल दी सांत्वना, 25 लाख नगद सहित अन्य सहायता जल्द देने की मांग


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


भाजपा विधायक निरज कुमार बबलू ने मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा गांव शहीद दरोगा आशीष कुमार सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे। 

शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्होंने परिजनों को सांत्वना दे ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की। 


इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस तरह बिहार में अपराधियों व अपराध पर लगाम नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तरह अपराधियों पर इनकाउंटर का आदेश बिहार पुलिस को मिले तभी अपराध का ग्राफ बिहार में कम होगा। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को आदेश जारी करना चाहिए इनकाउंटर का फिर देखिए कैसे बिहार में अपराधी व अपराध पर अंकुश लगता है। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खगड़िया एसपी पर उठ रहे सवाल का जांच होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अबिलंव शहीद की पत्नी को नौकरी एवं पच्चीस लाख सरकारी सहायता दी जाय। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।