पुलिस ने दस लोगों को नामजद आरोपी बना केश किया दर्ज


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


राजद प्रखंड अध्यक्ष के भाड़े की तीन दुकान में कुछ लोगो के द्वारा तोड़फोड़ कर समानो की लूटपाट करने सहित रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में राजद प्रखंड अध्यक्ष ने दस लोगो को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाया है।

राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हैलाल अशरफ  ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि मैं बायपास सड़क मार्ग भौराहा के समीप अपने नीजी जमीन पर तीन दुकान का निर्माण कर सुरेंद्र यादव , दिलीप यादव , सुनिल यादव को भाड़े पर दिया और उसमें शुक्रवार को दुकान खुलने वाला भी था पर गुरूवार की सुबह करीब 5 बजे भौराहा गांवों के ही महेंद्र सिंह , मो फारूख, मो अख्तर , मो असरफ ,मो अनवर , सत्तो यादव ,संजय सिंह , मो शमशाद कुछ अज्ञात बदमाशों ने हरवे हथियार से लैश होकर धावा बोल दिया दुकान तोड़ फोड़ करने लगे जिसकी सूचना भाड़ेदार सुनिल यादव ने फोन पर दिया जब मैं वहां पहूंचा तो सभी ने मुझे घेर लिया बोला तुम जमीन मालिक हो तुमसे पूर्व में भी हमने रंगदारी मांगी थी तुमने नहीं दिया और इस जमीन पर दुकान बना दिया अब भूगतो और सभी मिलकर पिस्टल के बल पर मेरे साथ मारपीट कर जेब से करीब 15 हजार रूपए छींन लिया और जाते 10 टेबुल और 24 कुर्सी लेकर चलते बनें । 


इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।