नगर पंचायत के सेवा उत्सव के बीच युवा क्रान्ति ने चलाया लंगर
मुख्य बाजार, स्टेशन चौक व पुरानी बाजार दुर्गा स्थान में भक्तों का लगा है तांता
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े धूमधाम एवं शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है। विभिन्न दुर्गा मंदिरों में देवी दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
शांति पूर्ण मेला सम्पन्न कराने के लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन सहित बख्तियारपुर थाना पुलिस दिन रात ड्योटी में तैनात नजर आ रहे हैं। वही नगर पंचायत सेवा उत्सव अभियान के तहत साफ सफाई के अलावे शुद्ध पेयजल व चलंत शौचालय का सेवा लगातार चला रही है।
वही नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान, स्टेशन चौक दुर्गा मंदिर एवं पुरानी बाजार दुर्गा मंदिर में स्थापित कलश का विसर्जन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुक्रवार की सुबह कर दिया गया था। दिन एवं रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गे के जयकारे के साथ मंदिरों में उमड़ रही है। दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मैया जागरण का कार्यक्रम चल रहा है।
वही लघु सिंचाई एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, युवा प्रदेश महासचिव यूसुफ सलाउद्दीन आदि ने विभिन्न दुर्गा मंदिर के दर्शन कर लोगों से मिलकर बधाई दी।
वही सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अरविंद कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार,आदि सहित अनुमंडल प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण मे दिन रात लगे रहे।
वही सेवा का समर्पण के बीच गुरूवार को युवा क्रान्ति के युवाओं ने पोस्ट आफिस के समीप खीर का महाप्रसाद का वितरण किया।
वही शुक्रवार को जाप छात्र परिषद के द्वारा शुद्ध पेयजल व शर्वत का स्टॉल लगा मेला में आए लोगों का सेवा करते देखे गए।
वही कलवार महासभा के ब्याहुत संघ ने बडी दुर्गा मंदिर हटिया गाछी रोड में खिचड़ी महाप्रसाद के साथ बच्चों के लिए शुद्ध दुध का वितरण किया।
वही बड़ी दुर्गा मंदिर पुजा समिति की ओर से शानदार सांस्कृतिक संकुल (आर्केस्ट्रा) का प्रोग्राम रात दस बजे से रखा है।