तत्वरित कार्रवाई कर सभी सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी परिजनों
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अपराधियो के संग मुठभेड़ में देश के लिए शहादत देने वाले सरोजा निवासी आशीष कुमार सिंह के सरोजा स्थित आवास पर मंगलवार शाम सहरसा एसपी राकेश कुमार ने पहुंच कर आशीष के परिजनों को सांत्वना दी और आशीष के तश्वीर पर फूल चढ़ा नमन् किया।
मौके पर एसपी राकेश कुमार ने परिजनों को कहा कि पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा है। सहरसा जिला पुलिस भी अपने एक दिन का वेतन परिवार को समर्पित करेगी।उन्होंने आशीष के परिजनों को आशीष के पुत्र – पुत्री को सिलीगुड़ी में ही पढ़ाने की सलाह दी। एसपी ने कहा कि आशीष कुमार को मै पहले से जानता था, वह एक साहसी थानाध्यक्ष रहे हैं। एसपी पत्नी व शहीद की मां से मिल सांत्वना देते हुए कहा कि पुरा महकमा इस दुख की बेला में आप लोगों के साथ है।
शहीद के परिजनों ने आगामी 25 अक्टूबर को प्रार्थना सभा में एसपी को आने का निवेदन किया। जिस पर एसपी ने तुरंत हामी भर दी। वही डीएसपी मृदुला कुमारी ने कहा कि शहीद आशीष ने सरोजा का नाम पूरे भारत में रौशन कर दिया। इस मौके पर बलवा ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव सहित अन्य मौजूद थे।