एक से बढ़कर एक कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया


बड़ी दुर्गा स्थान पूजा समिति की ओर से किया गया आयोजन


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के +2 उच्च विद्यालय के मैदान में शुक्रवार की रात्रि दुर्गा पुजा मेला के अवसर एक दिवसीय एस कुमार नाइट शो का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी , नप उपाध्यक्ष विकास कुमार व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मोजाहिर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम से भाई चारा व सौहार्द बढ़ता है। 

वहीं कार्यक्रम का आगज गायक एस कुमार ने गणेश वंदना से की।  उसके बाद शुरू हुआ फिल्मी गानों का दौर आपके आ जाने से , गायक शहबाज खान ने यह खिड़की जो बंद रहती है  , जट यमला पगला दिवाना उसके बाद आई प्रिया राज ओ मुखड़ा चांद का टुकड़ा,  जोड़ा जोड़ी चने के खेत में….

दारोगा जी चोरी हो गई के गानों प्रस्तुति दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया  । वही उसके बाद शुरू चित्रहार सदाबहार जिसमें आई  नृतिका अलिशा , पायल , श्रुति ने एक से एक फिल्मी गानों पर नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया । 

वहीं कार्यक्रम के बीच बीच उद्घोषक मनीष मधुर ने एक से एक चुटके की प्रस्तुति कर श्रऔताओं का खुब मनोरंजन किया ।

इस कार्यक्रम में पेड पर हीरा मिश्रा की बोर्ड पर मनोज मीत नाल पर कुंदन गिटार पर रंजन ड्रम पर भवेश वर्मा ने साथ दिया । 

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष संजय मोदी , बबलू कुमार , नीरज कुमार , लक्ष्मण कुमार , गौरव कुमार , विशाल कुमार ,आलोक राज , सोनू भगत,कुमोद आनंद आदि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

फोटो क्रेडिट : छोटू वीडियोग्राफी, पुरानी बाजार,सि.ब.पुर