सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
सहरसा जिला प्रशासन के आला अधिकारी अभी कुछ समय पहले सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरौंजा गांव स्थित शहीद दरोगा आशीष कुमार सिंह के घर पहुंच परिजनों से मिल संतावना दिया।
डीएम शैलजा शर्मा, डीडीसी राजेश कुमार, एसडीओ अरविंद कुमार सहित अन्य लोग शहीद के पिता, पत्नी एवं बच्चों से मिल इस दुख के धड़ी में संतावना दे ढ़ांढस बंधाया। वही पिता गोपाल सिंह ने अपनी व्यथा से जिला प्रशासन को अवगत कराये।
जांबाज शहीद दरोगा आशीष कुमार सिंह के अंतिम संस्कार के बारह घंटे बाद जिला एवं अनुमंडल प्रशासन की आखिरकार नींद खुली जब विभिन्न मीडिया सहित सोसल मीडिया में खबर आई कि शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होना भी मुनासिब नहीं समझा जिला एवं अनुमंडल प्रशासन।
यहां बताते चलें कि सुबह नौ बजे के बाद शहीद के अंतिम संस्कार में प्रशासनिक अधिकारियों में सिर्फ सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमार सहित विभिन्न थानों के दरोगा ही पहुंचे थे उस वक्त परिजनों सहित अन्य लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश था कि कोई वरीय अधिकारी शहीद के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे।