छात्र जन-अधिकार परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव के अगुवाई में स्टेशन चौक पर हुआ कार्यक्रम


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


नगर पंचायत के स्टेशन चौक पर छात्र जन अधिकार परिषद के छात्रों ने प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव की अगुवाई में शुक्रवार को पीएम मोदी एवं गुजरात के सीएम का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी किया।

इस मौके पर पुनपुन यादव ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार का अपमान किया जा रहा है ।पूरा बिहार के छात्रों में आक्रोश है।बिहार के लोग किसी से भीख नही मांगते है अपना मेहनत के बल पर रोजगार करते है लेकिन गुजरात की सरकार जिस प्रकार से बिहार के मजदूर को मारा पीटा और भगाया जा रहा है हम छात्र अब बर्दास्त नही करेंगे।इस घटना में जो भी दोषी है उनपर गुजरात सरकार त्वरित कार्यवाही करें,नही तो जन अधिकार छात्र परिषद पूरे बिहार से एक एक गुजराती को बिहार से बाहर करने का काम करेगा।हम हिंसा नही करेंगे।अहिंसा के बल पर विरोध करते रहेंगे जब तक बिहार के गरीब,मजदूर को न्याय नही मिल जाता है।बिहार सरकार आज एक भी रोजगार का मोहेया नही करा पाया है।जिसके कारण आज बिहार के लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहा है।बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र की सरकार भी जिम्मेबार है। 


जाप छात्र प्रदेश महासचिव ने कहा कि बिहार के छात्र, युवा ,मजदूरों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है गुजरात से हजारों मजदूर पायलन को मजबूर हैं पर बिहार के मुख्यमंत्री वहां के मुख्यमंत्री से बात करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं जबकि बिहार और गुजरात में बीजेपी की सरकार है!बिहार का बेटा जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दो दिन की यात्रा गुजरात में है और वहां के लोगों के समस्या को सुलझाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर रहे है। 


पुतला दहन कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष नसीम रजा उर्फ मिस्टर, सददेव चौधरी छात्र नेता, प्रणव आनंद समाजसेवी, सफी अहमद, दिलीप, संदीप, नासिक, प्रिंस रॉयल, रवि अमन, अजय, विवेक, हरिओम, सुभाष गुप्ता, राजू, राहुल सिंह, राजा, देबानन्द, अमन कुमार, सुभाष चौधरी, आमोद आदि छात्र उपस्थित थे।