वार्ड नं दस में सफाई के दौरान तु-तु मैं-मै के बाद आपस में भीड़ गए थे सफाई कर्मी


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।


नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं दस में गुरुवार को उस समय उफरा तफरी का माहौल बन गया जब नप के सफाई कर्मी आपस में किसी बात को लेकर तु-तु मैं-मै के बाद जमकर मारपीट कर लिया। 

इस मारपीट की घटना में चार सफाई कर्मी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। 


घायल एक पक्ष के अर्जुन मल्लिक एवं दूसरे पक्ष के पंकज मल्लिक, सुधीर मल्लिक एव अनिल मल्लिक ने बताया कि सभी कर्मी नियमित दिन की भांति सफाई का काम कर रहे थे। चुंकि हमलोग एक जगह ही रहते हैं इसलिए रात के किसी बात पर आपस में कहासुनी शुरू हुआ जो देखते देखते मारपीट में बदल गया। जिससे चार मजदूर घायल हो गए। हालांकि कुछ देर बाद सभी सफाईकर्मी आपस मे ही समझौता कर लिया।