भाजपा हराओ-देश बचाओ रैली में सिमरी बख्तियारपुर से भाग लेंगे हजारों लोग


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


आगामी 25 अक्टूबर को पटना में   भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा हराओ – देश बचाओ विराट रैली को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओ का जनसंपर्क अभियान जारी है।

इसी के तहत बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न इलाको में जनसंपर्क कर आम लोगो को रैली के लिए आमंत्रित किया। 


इस मौके पर कम्यूनिष्ट नेता सह रायपुरा पंचायत मुखिया राजकुमार चौधरी ने कहा कि सबका साथ – सबका विकास का मोदी जी का नारा धोखा साबित हो गया है हरेक साल देश की कुल कमाई का 73 प्रतिशत हिस्सा देश की सबसे ऊपर की एक प्रतिशत आबादी की तिजोरियों में चला गया और 27 प्रतिशत हिस्सा देश की 99 प्रतिशत आबादी की फटी जेब में आया है। साफ है कि देश का विकास बड़े धन्नासेठों, मुनाफाखोरो, कालाबाजारीयो के लिए है और आम आदमी के लिए सिर्फ बदहाली और फटेहाली है।

राजकुमार चौधरी ने कहा कि आज भी किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या को मजबूर है, युवक रोजगार के लिए बिलबिला रहे हैं। मगर लुटेरे पूंजीपति देश का धन लूट कर विदेशों में जाकर मौज कर रहे हैं।


इस मौके पर विजय यादव, अजित कुमार पासवान, नजरे आलम, घुरण यादव, विजय पासवान, खुशीलाल यादव, रविंद्र पासवान, छत्री राम, संजय यादव सहित अन्य मौजूद रहे।