देश के नामचीन कवि व शायर सिरकत करेंगे कार्यक्रम में


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.


सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अन्तर्गत चकभारो हाई स्कूल मैदान पर अगामी 22 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुशायरा सह कवि सम्मेलन की तैयारी जोर सोर से चल रही है। 

देश के कई नामचीन कवि व शायर को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। 


आयोजन कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मो कौसर एवं सचिव मो नाजिम अनवर ने कहा कि हिंदी उर्दू तहजीब के तहत यह आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन अपने आप में अनोखा होगा। आयोजन को लेकर हर स्तर पर विचार विमर्श एवं समीक्षा की जाय रही है। वहीं कार्यक्रम संयोजक चाँद मंजर इमाम ने कहा कि हिंदु मुस्लिम एकता के प्रतीक एवं आपसी भाई चारे का मिशाल कार्यक्रम से पेश होता है। इस तरह के आयोजन समाज में होनी चाहिए। 


देश के विभिन्न प्रदेशों से नामचीन प्रसिद्ध शायर, शायरा, कवि एवं कवयित्री का जमघट लगेगा। मंच व पंडालों का आकर्षक बनेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है। लिखित रूप से भी जानकारी प्रशासनिक स्तर पर भेजी गई है।