सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक निवासी मोहम्मद रजी अहमद की पत्नी यासमीन खातून सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जमीन विवाद में पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गई। 

ज़ख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में किया जा रहा है। 

इस संबंध में बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में यासमीन खातून ने कहा है कि शुक्रवार को दस बजे दिन में जब मैं अपनी जमीन पर काम करवा रही थी तो अचानक मोहम्मद जलील, इजहार, रोजीद, गुलजार, एजाज, जमीर, अख्तरी खातून आदि हरवे – हथियार के साथ मेरे आंगन में पहुंच गए और पत्थरों की बारिश कर दी। जलील ने सलाम के सिर पर मारा जिससे सलाम के नाक से खून बहने लगा। मां यासमीन खातून के सिर पर इजहार ने फरसा चला दिया। बचाने आये रजी अहमद की भी सभी लोगो ने पिटाई कर घायल कर दिया। इसके बाद इरसाद के आदेश पर जलील ने बक्सा से पच्चीस हजार निकाल लिया। इजहार ने घर में रखा सैमसंग कंपनी का मोबाइल ले लिया।बेहोश यासमीन के गला से सोने का चैन शहनाज ने निकाल लिया।सभी लोगो ने जाते वक्त धमकी दी कि इस जमीन पर आये तो जान से मार दूंगा।