मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुलसियाही गांव का,लोकल बालू घाट का है पीड़ित संवेदक


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.


सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुलसियाही गांव में शनिवार सुबह गांव के कुछ दवंगों ने सहरसा जिले के विभिन्न लोकल बालू घाट के संवेदक चंदन साह के घर धावा बोल परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। 

घटना का कारण पूर्व में संवेदक से एक लाख रुपए की मांग करने पर नहीं दिए जाने को बताया जा रहा है। 

वहीं इस मारपीट की घटना में जख्मी संवेदक के छोटा भाई पिंकेश कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया।वही मामूली रूप से जख्मी सुलेना देवी एवं जयकांत साह का भी प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं डाक्टर ने गंभीर रूप से जख्मी पिंकेश को बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में संवेदक के भाई लक्ष्मण साह ने बताया कि गांव के ही भोगी लाल साह, मुकेश साह,सुवेश साह, प्रमोद साह,तेज नारायण साह के द्वारा पूर्व में बालू घाट चलाने के एवज में रंगदारी की मांग किया था जिसकी शिकायत पुलिस सहित वरीय अधिकारियों को किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार सुबह हमलोग घर में नहीं थे उपरोक्त सभी लोग हरवै हथियार के साथ पहुंच पहले बोला रूपए मांग था क्यों नहीं पहुंचाया फिर सभी मिलकर परिजनों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। 



वहीं पुलिस फर्दबयान के लिए जख्मी के होश में आने का इंतजार कर रही है।