सहरसा के बलहाडीह मंदिर परिसर में कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी


भजन कीर्तन व भंडीरा की व्यवस्था, निकाली जाएंगी भव्य शोभायात्रा


सहरसा से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


सहरसा जिले के बलहाडीह गांव स्थित मंदिर में होने वाले दो दिवसीय गणिनाथ गोविंद की जयंती समारोह के लिए तैयार पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार से शुरू होने वाले इस जयंती समारोह के लिए पुरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। आकर्षक पंडालों के निर्माण के साथ श्रद्धालूओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

आयोजन समिति ने बताया कि पिछले वर्ष से ज्यादा भव्य इस बार जयंती समारोह होगा। पंक्ति बद्ध पुजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है। शानदार भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।
शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री माननीय दिनेशचन्द्र यादव, वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन गुप्ता समेत सभी दल के राजनैतिक प्रतिनिधि के साथ समाज से आने वाले डाक्टर, इंजीनियर समेत प्रबुद्ध लोगों के द्वारा शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।


शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बरियाही, बनगाँव होते हुए, बलहाडीह स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर धाम पहुंचेगी । वहाँ पर कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जाएगा। भजन कीर्तन में  हजारों भक्त भाग लेंगे।

मध्धदेशीय वैश्य समाज के साथ वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी जयंती के अवसर पर निकलने वाला शोभायात्रा भव्य एवं भक्तिमयी होगी साथ ही गणिनाथ मंदिर मे सभी आगुतंक अतिथियों का सम्मान किया जाएगा।


जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने सभी जिला वासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहवान किया।इस जयंती समारोह के अवसर पर निकालने वाला शोभायात्रा एवं गणिनाथ मंदिर मे होने वाले कार्यक्रम का प्रशासन से विधिवत आदेश मिल गया है।

समारोह में जिला महामंत्री संजय कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू, कैलाश साह, रामनरेश साह, प्रवक्ता सुनील सूर्या, हरे राम साह, नरेश साह, मोहन साह, अशोक साह, गोपाल साह आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता समारोह की तैयारी में लगे हुए हैं।