गिरफ्तारी के वक्त नाम बदल लेने से पुलिस भी रह गई अचंभित


एक वर्ष से था फरार गोली मार जख्मी करने के मामले में है आरोपी


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।


सहरसा जिले के बख्तियारपुर पुलिस उस वक्त अचंभित रह गई जब एक वर्ष से एक फरार आरोपी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर ली। अचंभा इसलिए हुआ कि जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तो पुछताछ में वह अपना नाम ही बदल लिया लेकिन पक्की गुप्त सूचना ने उसे हवालात पहुंचा दिया। 

मामला सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुआहा पंचायत के बनगामा में वर्ष 17 में एक व्यक्ति को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी करने का है इस घटना में करीब एक वर्ष से इसी गांव के मनोज चौधरी फरार चल रहा था। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल परिसर में है बख्तियारपुर पुलिस के सअनि दिनेश राय ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा उसे नाटकीय रूप से हिरासत में ले लिया।


सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया की सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुआहा पंचायत के बनगामा गांव में एक वर्ष पूर्व भूमि विवाद में मारपीट व गोली मार जख्मी कर देने के फरार आरोपी मनोज चौधरी की तलाश पुलिस को थी। पुछताछ उपरांत उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।