फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन में जुटेंगे दिग्गज


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत रानीबाग डीएसपी हाउस के समीप नहर से पश्चिम के मैदान में आज  फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के सौजन्य से ऑल इंडिया मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सभी तैयार पुरी कर ली गई है। 

राजद के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उद्घाटन खगड़िया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेत्री श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव एवं प्रदेश नेता कारी शोऐब करेंगे। 


इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध नामचीन शायर एवं शायरा का जमघट लगेगा। फ्रेंड ऑफ तेजस्वी के जिला संयोजक एवं ऑल इंडिया मुशायरा सिमरी बख्तियारपुर के अध्यक्ष बरकत अली ने बताया कि कार्यक्रम समारोह का उद्घाटन प्रदेश युवा राजद नेता कारी शोएब एवं राजद नेत्री कृष्णा यादव करेंगी।

उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए, बताया कि देश के प्रसिद्ध शायर यूपी के दिल खैराबादी, सुफयान  प्रतापगढ़ी, बिहार के शंकर कैमूरी,  यूपी के अली बाराबंकी, बीकानेर के इमदादुल्लाह बासित, यूपी के सुफियान प्रतापगढ़ी एवं सायरा यूपी की शाइस्ता सना, यूपी की चांदनी शबनम, मेरठ की दानिश गजल अपने शायरी की जादू बिखेरेगी।उन्होंने इस अवसर पर शायरी की शौक़ीन लोगों से हजारों की उपस्थिति बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की पुरजोर अपील अपील की है।

इस मौके पर सैयद हैलाल अशरफ, मुश्फिक आलम, संदीप यादव,  तूफानी, फैजुर रहमान, फैसल इकबाल, मो शादाब, अफरीदी आसिफ, इकबाल रॉकी, आफताब आलम, नरेश कुमार निराला, अदनान आलम, ताहा सिद्धकी, विपिन, रणवीर, मोहम्मद इकबाल, जावेद, परवेज उमर, मोहम्मद आसिफ, शाहबाज आलम, कमर, हुसैन, अकरम, रफीक, हसमत अली, वासिफ नैयर मुकर्रम वली, एहरार आलम, महफूज, शहजाद सहित अन्य मौजूद थे।