इंटर परीक्षा फार्म भरने के नाम पर छात्रों से मनमर्जी फीस वसूली का किया जा रहा है विरोध


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र कॉलेज डीसी इंटर महाविद्यालय में छात्रों से इंटर परीक्षा फार्म के नाम अधिक राशि वसूली का विरोध अब धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है।

दोपहर कालेज गेट पर छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद छात्र राजद नेताओं ने प्राचार्य जियालाल यादव का पुतला दहन स्टेशन चौक पर जला रोषपूर्ण प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया।

छात्र राजद नेता रविसर यादव की अगुवाई में आयोजित इस पुतला दहन के बाद छात्र नेताओं का कहना था कि यहां के छात्रों के साथ डीसी कॉलेज के प्राचार्य जिया लाल यादव के द्वारा शोषण किया जा रहा है। बोर्ड के द्वारा निर्धारित 1220 की जगह 1850 रूपए लिया जा रहा है लेकिन कोई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस ओर देखना भी मुनासिब नहीं समझ रहा है। आज छात्रों का दोहन हो रहा है अगर लिया गया अधिक फीस व फीस कम नहीं किया गया तो यह आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा। 

इस मौके पर युवा राजद के रणवीर यादव, बिपीन भगत, चंदन यादव, छात्र नेता रजनीश आनंद, एन के यादव, दीपक, संतोष, करण, प्रिंस, सुबोध, सुमीत, रविराज, संजीत,गदर, विकास,मौसम, राजा, अमन, प्रशांत, नीतीश, संतोष, मुकेश, रौशन, निराला, आनंद, रवि, निरंजन, बिरजू, बबलू, राहुल, टिंकू, आशीष सहित अन्य मौजूद रहे।