सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखंड के बीच विभिन्न स्टेशनों पर शनिवार को विशेष टिकट जांच दल के द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वालों यात्रीयो की जांच की गई। जांच में बिना टिकट यात्रा करने एवं बिना टिकट प्लेटफार्म पर बिचरण करने वालो से जुर्माना वसूला गया।
डीआरएम उड़न दस्ता दल समस्तीपुर के इस टीम में पंद्रह सदस्यों एक साथ चल रहे थे। टीम ने रेल खंड के मानसी, बदला घाट, धमारा घाट, सिमरी बख्तियारपुर में सघन टिकट जांच किया। उड़नदस्ता टीम के साथ टिकट जांच में सहरसा मिनी स्क्वायड की पांच सदस्यीय टीटीई टीम भी शामिल थी।
प्राप्त जानकारी मुताबिक मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर आरके जैन के द्वारा गठित विशेष टिकट जांच दल ने शनिवार को समस्तीपुर से सिमरी बख्तियारपुर तक बिना टिकट यात्रा करते 25 यात्री एवं बिना बुक सामानों के साथ यात्रा करने वाले 127 यात्री को पकड़ा। जिनसे जुर्माना एवं भाड़ा के रूप में 19700 वसूला गया। विशेष जांच टीम सिमरी बख्तियारपुर में औचक जांच के उपरांत सहरसा रवाना हो गया।
डीआरएम स्क्वायड टीम का नेतृत्व कर रहे है सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह कार्य वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विरेंद्र कुमार के निर्देशन में चलाया जा रहा है। जांच टीम ने गाड़ी संख्या 15284 जानकी एक्सप्रेस, हाटे बजारे, 15530 सवारी गाड़ी, 15209 जनसेवा तथा 55567 सवारी गाड़ी में चेकिंग अभियान चलाया।
डीआरएम स्क्वाड के प्रभारी कपिलेश्वर राम, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गणेश भगत सहित दल में शामिल राज कुमार साह, हरिहर साहू, धर्मवीर यादव, रमेश कुमार, नीरज कुमार, अर्जुन बैठा, शिव नारायण सिंह, सहित अन्य शामिल थे।वही मिनी स्क्वाड सहरसा के प्रभारी गोपाल रजक एवं स्टेशन अधीक्षक सिमरी बख्तियारपुर दिलीप विश्वास शामिल मौजूद रहे।