शांति एवं भाईचारे के साथ मनेगा मुहर्रम, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
मुहर्रम पर्व पर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार को एसडीपीओ मृदुला कुमारी की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन का वाहन के साथ फ्लैग मार्च निकला।
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
मुहर्रम पर्व पर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार को एसडीपीओ मृदुला कुमारी की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन का वाहन के साथ फ्लैग मार्च निकला।
सिमरी बख्तियारपुर थाना से निकली फ्लैग मार्च ब्लोक चौक, शर्मा चौक, बख्तियारपुर बाजार के रास्ते एनएच-107 स्थित रानीबाग होते हुए बनमा ईटहरी प्रखंड की ओर निकली। यह फ्लैग मार्च अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंड में भ्रमण किया। वहीं तीनों प्रखंड में सड़क मार्ग के रास्ते क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन के शांति व्यवस्था हर हाल में कायम रखने का संदेश दिया गया।
मौके पर सिमरी अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी, सिमरी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, प्रभारी ओपीध्यक्ष बलवाहाट अनिल कुमार, मो निजाम उद्दीन, अंबिका शर्मा, अजित कुमार सिंह, कमलाकांत तिवारी, दिनेश कुमार राय सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।