सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बगरौली चौक के समीप एक मिक्चर मशीन चलाने वाले कारोबारी से घात लगाए दो नामजद भाईयों सहित दो अज्ञात लोगों के द्वारा हथियार के बल पर 25 हजार रूपये छीनने एवं रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीड़ित ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महखड़ पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर चकला वार्ड नं. 8 निवासी पीड़ित मुकेश यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं मिक्चर मशीन से ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रत्येक वार्डों में गली-नाली का कार्य करवाता हूं। दिनांक 31 अगस्त को करीब 9 बजे रात्र में सहरसा से वापस अपने घर आ रहा था कि बगरौली चौक के समीप पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही दिलेश्वर यादव के दोनों पुत्र राजकुमार यादव एवं नरेश यादव सहित दो अज्ञात लोगों ने मुझे रोका और गाली-ग्लोज करते कहा तुमको पहले बोल चुका हूं कि 50 हजार रूपया रंगदारी दो तभी अपना मिक्चर मशीन कहीं चलाना। फिर भी पैसा नहीं पहुंचाया है। वहीं मेरे पाॅकेट से 25 हजार रूपया निकाल लिया गया। इसके अलावे हथियार लहराते हुए धमकी दिया गया कि अगर पैसा नहीं पहुंचाया गया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।