बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा 26 वां अनुमंडल स्थापना दिवस


तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय में प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित


प्रभात फेरी,दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम,नगर में दीपोत्सव सहित कई कार्यक्रम पर हुई चर्चा


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थापना के 27 वें वर्ष में प्रवेश के साथ ही 26 वां अनुमंडल स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।

स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सहित सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य की बैठक आयोजित की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

इस अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पूरे अनुमंडल परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। नगर पंचायत क्षेत्र के हर घर में दीपोत्सव किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक ओर जहां राज्य स्तरीय चुनिंदा कलाकारों को बुलाया जाएगा। वहीं स्थानिय स्तर के कलाकारों को भी जगह मिलेगी। वहीं इस बार सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के दो सौ से अधिक बच्चों को अपना कला प्रतिभा का जौहर दिखाने का भी अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के आला अधिकारियों सहित वरीय नेता एवं मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा।  सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्थानीय विधायक दिनेशचन्द्र यादव, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व विधायक डॉ. अरूण कुमार सहित गणमान्य भाग लेंगे। कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया हैं।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, एसडीपीओ मृदुला कुमारी , प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ,बीडीओ मनोज कुमार , सासंद प्रतिनिधी अरविंद सिंह कुशवाहा ,बनमा ईटहरी बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू नेता रमेश चंद्र यादव , उपेंद्र सिंह कुशवाहा , मुखिया संघ के अध्यक्ष ललन कुमार ,सुमन कुमार सिंह , रमेश यादव ,राजकुमार शर्मा , रमण कुमार बब्बू , विपीन कुमार सिंह , प्रसून सिंह, रामेश्वर प्रसाद यादव,चांद मंजर, सहित अन्य मौजूद रहें ।