आपदा प्रबंधन मंत्री ने 22 वां मटेश्वर महोत्सव का फीता काट किया उद्घाटन


कांवर पद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब के बीच दिनभर मंदिर में लगी रही भीड़


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

अनुमंडल अंतर्गत बलवाहाट के कांठो पंचायत स्थित बिहार के मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम कांठो में भादो मास के दूसरे रविवार मुंगेर के छर्रापट्टी से जलभर चला 162 फीट कांवर पद यात्रा बाबा मटेश्वर को जलाभिषेक किया। देर शाम 22 सौ दीपों को जला रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इससे पूर्व बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्थानिय विधायक दिनेश चंद्र यादव ने 22 वां मटेश्वर महोत्सव का फीता काट उद्घाटन किया वही बाबा मटेश्वरधाम में पुजा अर्चना कर राज्य के विकास एवं सुख शांति के लिए प्रार्थना की।

इससे पूर्व मुंगेर के छर्रापट्टी से जलभर भरकर 6 सितंबर को चली कांवर पद यात्रा खगड़िया, मानसी,मां कत्यानी, कोपरिया, माठा चौक होते हुए गोरगामा ढाला,सैनीटोल के रास्ते उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के मैदान में रविवार रात्रि विश्राम किया। 

बोलबम आयोजन समिति के तत्वावधान में रात भर श्रद्धालु भक्ति रस में मैया जागरण का लुत्फ उठाते रहे। समिति के अध्यक्ष शंकर भगत एवं सहयोगी प्रेम भगत के द्वारा भोजन भंडारे का आयोजन किया गया था। 6 से 7 हजार श्रद्धालुओं को भोजन कराएं गये।

वही स्थानिय लोग देर रात तक मैदान में रखे 162 फीट कांवर का दर्शन करते देखे गए। कांवर के चारों ओर दीप प्रज्जवलित कर रंग बिरंगी रंगोली बनाई गई थी। वही युवा एवं युवतियों सहित बड़े बुजुर्ग भी इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के साथ सेल्फी लेते देखे गए। 

रविवार सुबह 6 बजे के करीब एक फिर कांवर पद यात्रा शुरू हुआ। मुख्य बाजार होते हुए पुरानी बाजार,सरडीहा, धर्मु चौक, बलवाहाट बाजार होते हुए कांवर पद यात्रा बाबा मटेश्वर के दरवार में पहुंच। रास्ते में कांवर पद यात्रा को देखने एवं कांवरियों के सेवा स्तकार के लिए लोगों का हुजूम सड़क के दोनों ओर नजर आए। हर कोई इस विहंगम दृश्य को देख इसे अपने मोबाईल कैमरे में कैद करते रहे। 

यहां बताते चलें कि इस ऐतिहासिक कांवर पद यात्रा की शुरुआत 6 सितंबर को मंदिर परिसर से हुई थी कांवर में मुख्य आकर्षण केंद्र 12 ज्योतिर्लिंग सहित बाबा मटेश्वर धाम 13 वां ज्योतिर्लिंग स्वरूप स्थापित की गई है। लगभग एक समय में ढाई सौ से तीन सौ भक्त कांवर को कांधा दे 85 किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचा है। 

जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ काठो बलवाहाट के अध्यक्ष मुन्ना भगत, संचालन कर्ता शिवेंद्र पोद्दार, विनोद साह, ललन गुप्ता, सिकंदर साह, सत्यनारायण सिंह, हरेराम सिंह, प्रियनंदन गुप्ता, राजो राय, संतोष, धीरज, गोविंद, आला बाबा, बिजली सिंह, मदन बाबा, राजेश साह, ओमप्रकाश गुप्ता, बम बम गुप्ता, जवाहर गुप्ता, सुनील फाइटर, राजू गुप्ता, नथुनी बाबा, टुनटुन सिंह,  संजय चौरसिया,  मुकेश यादव,  मिथलेश यादव,  अरुण यादव, दुलार, चंदन, हरेराम सिंह, गुरु भाई, विनोद सिंह, संजय गुप्ता, सुभाष बाबा, चतुरी यादव, नीरज रजक, संतोष मंटू, राज रतन, अनिल यादव, फूलो यादव, मुकेश,बुलीन, खट्टर विकास गुप्ता, जगधर यादव, रामोतार यादव, अरविंद यादव सहित अन्य लोग इस आयोजन को सफल बनाने में लगे रहे।