सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी क्षेत्र अन्तर्गत कनरिया गांव के वार्ड नं. 2 में गुरूवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में एक 11 वर्षीय लड़की की शव बरामद किया गया है। शव मिलने की सुचना बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव की पहचान कनरिया गांव निवासी डेंजर चौधरी को पुत्री 12 वर्षीय प्रिति कुमारी के रूप में हुई।
पुलिस को सुचना देने के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
घटना के संबंघ में बताया जाता है कि कनरिया गांव के वार्ड नं. 2 निवासी डेंजर चौधरी के करीब 11 वर्षीय पुत्री प्रिती कुमारी बुधवार की शाम 6 बजे के आसपास घर से शौच करने के लिए बाहर निकली थी। जिसके घर वापस नहीं आने पर उसकी परिजनो के द्वारा खोजबीन शुरू किया गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता-पता नहीं चल सका। वहीं गुरूवार की सुबह उसके घर के पास की पानी भरे गड्ढा उसका शव में पानी में तैरता हुआ मिला।
कनरिया ओपीध्यक्ष धर्मवीर साथी ने पूछे जाने पर बताया कि प्रिति कुमारी की डूबने से मौत हुई। जिसकी शव को बरामद कर गुरूवार को पोस्टमार्टम करने हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है।