डीएसपी, इन्स्पेक्टर, थानाध्यक्ष स्वयं वाहन जांच करते नजर आए


यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले चालक गाड़ी लेकर पगडंडी तलाशते रहे


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस चेकिंग अभियान में यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का ऑन द स्पॉट चालान काट जुर्माना किया गया।

एसडीपीओ मृदुला कुमारी के नेतृत्व में इन्स्पेक्टर सत्य नारायण राय सहित विभिन्न थाना एवं ओपी अध्यक्षों स्वयं जांच करते देखे गए। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान की खबर क्षेत्रों में फैलते ही हड़कंप मच गया। वहीं वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने चलान काटते हुए ऑन द स्पाॅट हजारों रूपये की राजस्व का वसूली किया।


बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच- 107 स्थित रंगीनिया चौक, पुरानी बाजार चौक एवं सरडीहा गांव के समीप एसडीपीओ मृदुला कुमारी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, एसआई अनिल कुमार सिंह, मो निजाम उद्दीन, दिनेश कुमार राय, अंबिका शर्मा, रविन्द्र हरिजन सहित अन्य पुलिस बलों ने जमकर वाहनों की चेकिंग किया। 

वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहन के चालकों से वाहन का कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस, हेलमेट सहित डिक्की की सघन तलाशी ली। वहीं त्रृटि पाए जाने पर वैसे वाहन चालकों से जुर्माना के तौर पर चलान काटा गया। जिसमें थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के अनुसार करीब 20 हजार रूपये के आसपास राजस्व की वसूली किया गया।
वहीं सलखुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश के ने वाहन चेकिंग अभियान चला जुर्माना किया।


बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा चौक एवं मुरली गांव स्थित तीन मुहानी चौक के समीप ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार सहित पुलिस बलों के द्वारा वाहन चेकिंग किया गया। जिसमें करीब 2500 रूपये के आसपास राजस्व की वसूली किया गया।