इस माह के अन्त तक सभी फरार वारंटी होगें सलाखों के पीछे : एसपी 


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


पुलिस अधीक्षक सहरसा राकेश कुमार ने गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न कांडों का अद्धतन स्थिति से अवगत होते हुए विभिन्न लंबित कांडों का अवलोकन किया। 

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखे। उन्होंने बताया कि लंबित मामलो का निष्पादन इस माह तक हर हाल में कर लें। वही उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर सभी फरार वारंटियों को जेल भेजे। साथ ही जो पकड़ से बाहर हो उनके उपर कुर्की जप्ती की कार्रवाई करें।

इसके साथ ही क्षेत्र में वाहन जांच में तेजी लाने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, कोटपा अधिनियम को लागू कराने सहित कई निर्देश दिये गये।

एसपी ने दो टूक में पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि इलाके में क्राइम बर्दाश्त नहीं होगी, फरियादियों की शिकायत पर संजीदगी से कार्रवाई अनिवार्य है।गस्ती व शराबबंदी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। साम्प्रदायिक सौहार्द, अपराध नियंत्रण, सड़क जाम की समस्या,  साइबर क्राइम, शराब बंदी, अवैध बालू उठाव, आर्थिक अपराध,भूमि-विवाद, जनता दरबार, अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन, प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय, अवैध धंधा पर नकेल, नशे में वाहन चलाना, बिना नंबर की चलने वाले वाहन, छोटी-बड़ी वाहन चेकिंग, एसपी के मुख्य एजेंडों में शामिल रहा है इसलिए इस ओर अग्रतर कार्रवाई जारी रखे। 

एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस की पहली प्राथमिकता में शामिल है, साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़ी चीजो में भी पुलिस को बढ़-चढ़ कर भगीदारी करनी चाहिये।वही मौके पर डीएसपी मृदुला कुमारी, इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार,सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश, बसनही कमलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।