अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गई बैठक में दोनों पक्ष रहे नदारद


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


सोमवार को प्रखंड प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर  चर्चा के लिए बुलाई गई प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में किसी सदस्यों ने भाग नही लिया।

प्रखंड के ई किसान भवन में दिन के 11 बजे से प्रस्तावित बैठक में निर्धारित समय पर सचिव सह बीडीओ सदन में उपस्थित रहे। साढ़े बारह बजे तक अविश्वास जताने वाले कुल 17 पंचायत समिति सदस्यों का इंतजार किया गया लेकिन कोई सदस्य उपस्थित नहीं हुए। इस प्रकार बीडीओ ने अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। 


इसके बाद प्रखंड प्रमुख सविता देवी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा खुशी मनाई। आई बी स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय में प्रमुख पति अरविंद सिंह कुशवाहा ने अपने समर्थक पंचायत समिति सदस्यों के साथ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की खुशी में जमकर नारेबाजी कर खुशिया मनाई। 

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कही कि यह यहां की जनता की जीत है। यह सब पंचायत समिति सदस्यों की जीत है। हमेशा क्षेत्र के विकास के कृत संकल्पित हूं और रहूंगी। 


इस मौके पर उपस्थित  पंचायत समिति सदस्य सविता देवी, रूना देवी, शायस्ता जबी, सरिता देवी, बीबी रेहाना, नीतू देवी, दुखिया देवी, मीना देवी, विमला देवी, रघुनंदन सिंह, मो शकील अहमद, भवेश पासवान, राहुल कुमार सिंह, इंदल सादा, जियाउलहक, शिवशंकर साह सहित अन्य मौजूद रहे।