सबसे ज्यादा लाईक सेल्फी फोटो विजेता को मिलेंगे मोबाइल,आयरन,हॉट पॉट एवं प्रशस्ति पत्र


नीचे दिए गए नियम एवं निर्देश का पालन कर आप भी ले सकते हैं इसमें भाग


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :-


सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा चौक स्थित द ग्रीन प्लानेट स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक फेसबुक कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है।कॉन्टेस्ट का नाम “सेल्फी विथ फ्लेग” है।

इस कॉन्टेस्ट में सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और बनमा प्रखंड के निवासी भाग ले सकते है।कॉन्टेस्ट  के संबंध में स्कूल के मैनेजमेंट हेड सुमित कुमार ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर के इतिहास में प्राइवेट स्कूल की ओर से यह पहला अनोखा कॉन्टेस्ट किया जा रहा है।इस कॉन्टेस्ट के तहत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल का कोई भी व्यक्ति बेझिझक भाग ले सकता है।


नियम इस प्रकार है : 


● सभी प्रतिभागी द ग्रीन प्लानेट स्कूल का फेसबुक पेज लाइक करे।


नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पेज लाइक कर प्रतियोगिता में भाग ले।


https://www.facebook.com/GPSsimribakhtiyarpur/




● सिर्फ एक इंट्री मान्य होगी।मल्टीपल इंट्री अमान्य करार दी जायेगी।


● सेल्फी को द ग्रीन प्लानेट स्कूल के “कॉन्टेस्ट पोस्ट” के कमेंट में डालना है।


● कमेंट में डाले गए फोटो को जितनी ज्यादा लाइक मिलेगी वह सफलता के उतने करीब होगा।


● अभद्र और अश्लील तश्वीर स्वीकार नही की जायेगी।


● 16 अगस्त रात बारह बजे तक के अपलोड फोटो और उसपर मिले लाइक ही स्वीकार मान्य होंगे।


● मैनेजमेंट का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य माना जायेगा।


● सेल्फी पर मिले उन्ही लाइक को स्वीकार माना जायेगा।जिन्होंने द ग्रीन प्लानेट स्कूल का पेज लाइक किया हो।

स्कूल के मैनेजमेंट हेड सुमित कुमार ने बताया कि सुपर सेल्फी अर्थात प्रथम विजेता को एक आयरन और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।वही द्वितीय विजेता को एक की – पेड मोबाइल प्रशस्ति पत्र के साथ दिया जायेगा।वही तीसरे विजेता को हॉट पॉट प्रशस्ति पत्र के साथ दिया जायेगा।