आपसी भाईचारे के साथ मनाए पर्व, शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष नजर


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


बुधवार 22 अगस्त से शुरू होने वाले बकरीद पर्व को लेकर रविवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ अरविंद कुमार की अगुवाई में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी करने की बात कहते हुए कहा गया कि हम एक दूसरे धर्म का सम्मान करेंगे तभी हमारा समाज एकजुट होकर रहेगा जो किसी भी समाज के लिए हीतकर होगा। बकरीद के त्योहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी । 


बैठक में पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि हमेशा से इस बख्तियारपुर की धरती एकता में विश्वास रखती चली आ रही है। यहां हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की मिसाल हमेंशा देखने को मिली है। बकरीद पर्व सौहार्द पूर्वक मनाया।


एसडीओ अरविंद कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी ने इस पर्व को लेकर आए गणमान्य लोगों की राय को ध्यान पूर्वक सुन आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ईदगाहों के विषय में जानकारी भी ली


वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में आने वाले विभिन्न ईदगाहों के समीप बकरीद के दिन एहतिहात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे । इसके अलावा पुलिस बल द्वारा लगातार गश्ती भी की जायेगी । त्योहर के मौके पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ।   वहीं उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया । 


बैठक में पूर्व विधायक डा अरूण कुमार , अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी , पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय , सासंद प्रतिनिधी अरविंद सिंह कुशवाहा ,नप उपाध्यक्ष विकास कुमार ,  हस्सान आलम , पशुपति मंडल , भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार भगत , राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हैलाल असरफ , उप प्रमुख प्रतिनिधी राजेंद्र चौधरी , खुशीलाल भगत , जर्नादन भगत , प्रसुन सिंह , महबूव आलम , जावेद अली , हारूण रसीद , मुरारी सिंह , विकास यादव , लक्ष्मीकांत शर्मा , शिवचंद्र यादव , वकील यादव , विमल भगत आदि लोग सहित थानाकर्मी मौजूद रहें ।