सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित बड़ी दुर्गा स्थान के समीप शाम को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के पंचतत्व में विलीन उपरांत सिमरी बख़्तियारपुर के रक्तदानी महादानी के स्थानीय सदस्यों द्वारा श्रद्धा के साथ श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया।
स्व0 अटल जी के श्रद्धांजलि सभा को स्थानीय संस्थापक के नेतृत्व में श्रंद्धाजलि की शरुआत करते हुए बिष्णु कुमार, सुभाष चंद्रा एवं सोनू कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने स्व0 अटल जी व्यक्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताया । साथ ही उन्हें दूरदर्शी, सौम्य, कविवर, धर्मनिरपेक्ष, अजातशत्रु एवं कुशल प्रशासक बताते हुए । उनके याद में 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर सन्नी श्रीवास्तव , शास्त्री सुमन, ज्योति प्रकाश,पंकज भगत, रौशन पोद्दार, विजय पोद्दार, मनोज पोद्दार , राजेश पोद्दार, बिरेन्द्र भगत, विकाश कुमार, विक्की गुप्ता, राहुल सेम, डेरिंग मोनू आदि उपस्थित थे ।