ट्रेन, मोटरसाइकिल एवं पैदल बोलबम के नारों के साथ निकला कंवरिया

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.

बम का नारा है, बाबा मटेश्वर एक सहारा है.. के गगनभेदी जयघोष के साथ लगातार उमस भरी गर्मी के बावजूद भी मटेश्वर बाबा की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई है। आज रविवार को तीसरी सोमवार को मटेश्वर बाबा के जलाभिषेक करने की आस्था एवं श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।
रविवार को हजारों डाक बम एवं साधारण बम सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी। यह सभी डाक बम एवं कांवर बम मटेश्वर धाम में सावन की दूसरी सोमवारी को मटेश्वर में जलाभिषेक करेंगे। सबसे ज्यादा भीड़ सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर 55567 समस्तीपुर यात्री गाड़ी में सबसे अधिक देखने को मिली है।वही अन्य ट्रेन भी कंवरिया से लगा रहा। 
वहीं श्रावणी स्पेशल सहरसा भागलपुर ट्रेन नियत समय से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से खुली लेकिन भीड़ अत्यधिक रहने के कारण स्टेशन यात्रीयों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जनसेवा एवं पुरवैया एक्सप्रेस में भी भीड़ देखी गई।
मुंगेर के छर्रा पट्टी से जल भर लौटेंगे मटेश्वरधाम –

बाबा मटेश्वरधाम में जलाभिषेक के विभिन्न स्थानों से लोग मुंगेर जिले के छर्रा पट्टी पहुंचते हैं वहां से जलकर कर विभिन्न मांगों से होकर अगले सुबह तक बलवाहाट स्थित मटेश्वर धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।